कर्तव्य, अधिकार,शक्ति
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
समाज संसद में और
देश का भविष्य सडकों पर
ये सरकार गुस्सा रही है
पढे-लिखे बेरोजगार लडकों पर
क्या सोच रहा है समाज
देश का भविष्य क्या चाह रहा है
जा सडकों पर देख तो आ
कि आखिर दमन का दर्द कैसा है
हो सत्ता के मद में
दिखता हीं नहीं किसीको कुछ जद में
बस अपनी अनुरक्ति
खुद और परिवार के प्रति
बाकी की जो हो सके कर दुर्गति
वाह रे सेवक
देखली मैनें समाज राष्ट्र की भक्ति
देश का हो या न हो उत्थान
पर चाहिए अपने लिए पहला स्थान
मुझे जबाव दे व्यक्ति-व्यक्ति
क्या यही है राष्ट्रभक्ति
रोकी जा रही है गाडियां
उखाडी जा रही है पटरियां
जलाये जा रहे हैं रेल
और मारी जा रही है लाठियां
क्या यही है लोकतंत्र
जहाँ हर कोई है स्वतंत्र
या फिर है संविधान
जो दिये हुए है कर्तव्य,अधिकार,शक्ति
ओ छीन रहा है तेरा अधिकार
और तुम निर्वाह रहे हो अपना कर्तव्य
लगा अपनी अनुरक्ति,भक्ति और शक्ति
पाने को मुक्ति
पाने को भुक्ति
व्यक्ति....... व्यक्ति...... व्यक्ति..... व्यक्ति...
--------------------------------------
वलिदाद,अरवल(विहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com