Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पांच परिवार

पांच परिवार

       ---:भारतका एक ब्राह्मण.
          संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
विहार की मानवता 
आज एकबार फिर
हो गई शर्मसार
मुडेरे पर लटका मिला
एक हीं घर के पांच परिवार
न कहीं क्रंदन है
और न चीख पूकार
देख जानकर भी
आज मौन हैं
ये अन्धा कानून और
सुशासन की बहरी सरकार
बताकर ऊंची जाति
सारी सुविधा उनसे छीन ली जाती
इनके लिए उसके पास
न कोई योजना है और न संवेदना
न दया है और न करुणा
और न किसीकी दृष्टि उदार
ये साजिश है या रंजिश
जाने जगदीश
पर बात चाहे जो हो
होना तो चाहिए गहन तफ्तीश
जो जीते जी न मिला अधिकार
कमसे कम मरने पर तो मिले वो
जिसका था वह हकदार
पर नहीं बता पायेगा कोई सच
कानून,समाज या कोई पार्टी
कि आखिर ऐसा हृदयविदारक
ये घटना क्यों घटी
नहीं बतायेगा कोई किसीको
ये रेडियो,टीवी और अखबार
कारण की यहाँ
सबको बना दिया गया है
बहुत दीन-हीन लाचार
असंवैधानिक तरीके से
बिन मारे मार
बिक चुकी है सरकार
कानून और देश के पहरेदार
फिर कौन देगा उसे
आज उसका अधिकार
पुछ रहा है खुलेआम सबसे
जवाब दे ये पुरा समाज
ये सुशासन की तथाकथित
विहार की समाजवादी सरकार
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(विहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ