सारण संवाददाता मुकेश कुमार का रिपोर्ट
हैनीमैन अनुयाई संघ द्वारा मढ़ौरा में डॉ रामेश्वर प्रसाद की चौथी पुण्यतिथि उनके आवास घूरना में डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गईl उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघ के सचिव डॉ सुमन राय ने कहा कि डॉ रामेश्वर प्रसाद के अधूरे कार्यों को हम लोग आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैंl संघ के सह सचिव डॉ परमेश्वर गुप्ता होम्योपैथिक चिकित्सक पद्धति को जन-जन की पैथी और आम लोगों की पैथी बनाने पर जोर दियाl संघ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के दौर में 90% लोग डिप्रेशन से ग्रसित हैं जिसका इलाज होम्योपैथ में कारगर हैl संगीत के माध्यम से डॉक्टर करण सिंह डॉ सुरेश राय ने मार्मिक भावनाओं के माध्यम से उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला | डॉ रामेश्वर प्रसाद के छोटे लड़के डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने उनके द्वारा संग्रहित पुस्तकों को होमियो लाइब्रेरी के रूप में सभी के लिए समर्पित किया| इस अवसर पर प्राचार्य विद्या भूषण सिंह, पूर्व प्राचार्य रवि शंकर लाल, डॉ निरसू नारायण सिंह, डॉ मुकेश कुमार डॉ दीपक कुमार सिंह, परमेश्वर प्रसाद ,संजय प्रसाद,मैथिली सिंह इत्यादि उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com