दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र, रूस, चीन व जापान में बदले राजदूत
सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने राजदूतों को बदले जाने की कड़ी में 7 जून को कंबोडिया में देश के पूर्व राजदूत चांग हो-जिन को रूस में राजदूत नियुक्त किया।
राष्ट्रपति ने इसी कड़ी में दो और नियुक्तियां कीं। उन्होंने ब्रिटेन में दक्षिण कोरिया के पूर्व राजदूत ह्वांग जून-कुक को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत, कोरिया नेशनल डिप्लोमैटिक एकेडमी के पूर्व प्रमुख, यूं डुक-मिन को जापान में राजदूत तथा सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चुंग जे-हो को चीन में राजदूत नियुक्त किया गया है। उधर, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,172 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 1,81,74,880 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। पिछले सप्ताह संक्रमण के दैनिक औसत मामलों की संख्या 10,186 रही। नए मामलों में 35 विदेश से आये लोगों के हैं, जिनकी कुल संख्या बढ़कर 33,064 हो गई हैं। देश में इस समय गंभीर संक्रमितों की संख्या इस वक्त 117 है, जो पिछले दिन की तुलना में 12 कम हैं। इस बीमारी के संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,299 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 0।13 प्रतिशत है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com