रूस व यूक्रेन के बीच जंग जारी
लंदन। रूस समर्थित अलगवावादी ने दावा किया कि यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में यूक्रेनी सेना की ओर से किए गए हमले में पांच की मौत हो गई और 22 जख्मी हैं। रूसी न्यूज एजेंसी ने बाद में रिपोर्ट किया कि यूक्रेन की ओर से एक हवाई हमला दोनेत्सक स्थित मैटरनिटी अस्पताल पर हुआ जिसके बाद वहां आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मरीजों को बेसमेंट में भेजा जाने लगा। रायटर्स के अनुसार इन रिपोर्टों पर की व की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। रूस के तास न्यूज एजेंसी ने बताया कि अलगाववादी अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। दोनेत्सक के अलगावादी नेता डेनिस पुशिलिन ने रूसी सेना से गुजारिश की है कि वो यूक्रेन के हमले का जवाब दे। यूक्रेन शुरू से ही दोनेत्सक और लुहांस्क पर किसी तरह के हमले से इंकार किया है। बता दें कि यहां साल 2014 से ही अलगाववादियों ने कब्जा कर रखा है। वहीं रूस ने भी इस बात से इंकार किया है कि वह किसी ऐसे इलाकों पर निशाना नहीं लगाता है जहां जनता रहती है। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी से यूक्रेन में शुरू रूसी हमले के दौरान हजारों मौतें हुईं हैं और यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो गए हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com