सन्नाटे को धमका कर कहीं भगा दिया है।
दिन का कोई भी प्रहर हो इनका शोर न थमता है।
भागते से रहते हैं
पता नहीं कहाँ जाने की जल्दी है।
थोड़ा रुकते सुस्ताते सांस लेते
मैने तो कभी देखा नहीं इन्हें।
शहर बड़ा शोर करते हैं।
बड़ी बड़ी गाड़ियां छोटे ठेले साईकल
हर कोई इस शोर का भागीदार है।
सुबह की ठंडी हवा का आनंद लेने नहीं देते।
किसी चिड़िया के सुरों से खेलने नहीं देते।
बस इनकी अपनी दुनिया है उसी में रहना होगा।
अगर इसमें बसना है तो इसे बसाना होगा।
इतनीं दादागिरी है।
शहर बड़ा शोर करते हैं।
ट्रेक्टर और ट्रक की आवाजें बुलडोजर की खड़खड़
चीखते ऑटो रिक्शा की पें पें
स्कूटर कार सब सुबह सुबह
पैदल चलने वाले कम, सवारियों की भरमार
रेल की लाइन पर धड़ धड़ करती आवाज़ें
चैन से जीने नहीं देतीं
जिस सुख सुकून की तलाश में शहर बनाये थे
उनमें अब डर लगने लगा है
लोग उच्च रक्त चाप दिल के मरीज बनते जा रहे
फिर भी सुख शांति छोड़कर शहर आ रहे।
अजीब दास्तान है अपने खेतों की हरियाली में रहो
तो निठल्ले हो कुछ काम करते क्यों नहीं।
यहां आकर नरक में जियो तो कमाऊ पूत है
मानसिकता बदलती नहीं शोर बढ़ रहा।
शहर बड़ा शोर करते हैं।
जिंदगी सड़कों की तरह है यहां।
जाना कहीं नहीं पर बोझा सारे जहां का उठाये
सफेद पट्टियों से दो फाड़ हुए रफ्तार की जमीं
कहीं पुल कहीं बाजार हर तरफ शोर का अंबार
चैन की सांस लेने नहीं देते।
शहर बड़ा शोर करते हैं।
पेड़ बहुत थोड़े जो भी हैं वो भी फलदार नहीं
किसी मुर्दे पर चढ़े फूल की तरह
जमीन का सत्व सोखते हुए गोरे से
हम मगन हमने शहर में जंगल बसाया है
ऐसा जंगल जहां पंछी भी आते नहीं
कुत्ते जरूर बहुत हैं
ये क्या दे दिया हमने खुद को
हवा में टंगा हुआ आशियाना
बिजली पानी सबका ठिकाना
पलंग सोफे एसी कुर्सियां बस नहीं है तो शांति
इसीके जोर से अब देश चलते हैं
शहर बड़ा शोर करते हैं।
बढ़ते ही जा रहे मानवता के ये रेगिस्तान
खा गए खेत बगीचे और खलिहान
दालान वाला घर अकेले मकान
शांति संतुष्टि कम में मस्त जीने की कमान
चाह कर भी इसे छोड़ नहीं सकते हैं
शहर बड़ा शोर करते हैं।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com