Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरकार ‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द’ के वक्तव्य की ओर गंभीरता से देखकर उन पर कार्यवाही करे ! - श्री. आनंद जाखोटिया, हिन्दू जनजागृति समिति

‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द संगठन क्या देश के टुकडे करना चाह रहा है ?’ इस विषय पर विशेष संवाद !

सरकार ‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द’ के वक्तव्य की ओर गंभीरता से देखकर उन पर कार्यवाही करे !
 - श्री. आनंद जाखोटिया, हिन्दू जनजागृति समिति

         वर्ष 1919 में स्थापित संगठन ‘जमीयत उलेमा--हिन्द’ ने भारत के विभाजन और पाकिस्तान की निर्मिति को खुला समर्थन दिया था । आगे पाकिस्तान की निर्मिति होने के पश्चात यही ‘जमीयत उलेमा--हिन्द’ संगठन पाकिस्तान में नहीं गया और भारत में रहकर आज हिन्दुओं को ही भारत के बाहर जाने की चेतावनी दे रहा है । समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुए हैं किमुसलमान आतंकवादियों को सहायता करनेवाला ‘जमीयत उलेमा--हिन्द’ संगठन प्रतिवर्ष लाखों युवकों की सेना तैयार कर रहा है । देश में सीएए अथवा कुछ राज्यों में बन सकनेवाले समान नागरिक संहिता कानून को न मानने के उनके भडकाऊ वक्तव्य गंभीर हैं । इस संदर्भ में केंद्र सरकार को ‘जमीयत उलेमा--हिन्द’ सहित अन्य ऐसे संगठनों के कृत्यों की ओर गंभीरता से देखकर उन पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिएऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश और राजस्थान समन्वयक श्रीआनंद जाखोटिया ने की । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘जमीयत उलेमा--हिन्द संगठन क्या देश के टुकडे करना चाह रहा है ?’ इस विषय पर आयोजित ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में बोल रहे थे ।


        इस समय ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री
विनोद बंसल ने कहा कि, ‘जमीयत उलेमा--हिन्द’ जैसे संगठन एक ओर अन्यों को दिखाने के लिए ‘यह देश हमारा है’ ऐसा कहता हैपरंतु दूसरी ओर उसे इस देश के कानून और संविधान न मानकर शरीयत कानूनतिहेरी तलाकहलाला आदि सब वैसे ही रखना है । इससे बडी मात्रा में मुसलमान महिलाओं और बालकों पर अत्याचार हो रहे हैं । देश के समान नागरिक संहिता कानून का विरोध करने की भूमिका ली जा रही है । देश के विभाजन को समर्थन देनेवाले लोग पुनः देश के विभाजन की भाषा बोल रहे होंतब भी उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कियह वर्ष 1947 का भारत नहीं हैअपितु राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर भारत है । हम पहले के समान कुछ नहीं होने देंगे ।

        इस समय छत्तीसगढ के सिंधी समाज के अध्यक्ष श्रीअमित चिमनानी ने कहा कि, ‘अल्पसंख्यकों पर अन्याय हो रहा है’, ऐसा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है; परंतु ये ही इस देश में शाहीनबाग जैसे स्थान पर आंदोलन कर मार्ग रोकते हैं । राममंदिर के संबंध में हिन्दुओं ने न्यायालयीन संघर्ष किया और निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में हुआ, तब भी हमने बाबरी दे दी है अब ‘ज्ञानवापी’ नहीं देंगे, ऐसा धमकाते हैं । इस देश का संविधान और कानून नहीं मानते और दूसरी ओर हमें प्रताडित किया जा रहा है, ऐसा शोर मचाया जा रहा है । इसका सर्वत्र निषेध होना चाहिए । 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ