Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वामी जी सनातन धर्म रक्षकों की श्रेणी में एक कालजयी ज्योतिपुंज हैं:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

स्वामी जी सनातन धर्म रक्षकों की श्रेणी में एक कालजयी ज्योतिपुंज हैं:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

उन्नत ललाट, हृस्ट-पुष्ट शरीर, आकर्षक व्यक्तित्व, धैर्यवान, अत्यंत उदार, अति दयालु , सहृदय और आत्मीयता से परिपूर्ण परम ज्ञानी संत तथा भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक थे पूज्यपाद अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती सुमेरु पीठ के कृपा पात्र दंडी स्वामी शैलेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज की समाधि "प्रेरणा स्थल"पर यह उद्गार विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र का है। गया जिले के प्रखंड मुख्यालय कोच में अनंत श्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती की समाधि "प्रेरणा स्थल"के प्रांगण में द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर डॉ मिश्रा ने अपने उद्गार में आगे कहा कि स्वामी जी सनातन धर्म के मूल-- तप और त्याग एवं परोपकार को अपनाकर केवल सैद्धांतिक ही नहीं, व्यवहारिक स्वरूप प्रदान कर वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा दी । यही कारण है कि वे सनातन धर्मरक्षकों की श्रेणी में एक कालजई ज्योतिपुंज हैं। वे अनुकरणीय हैं, वरेन्य हैं । पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्वान साहित्यकार एवं मगमिहिर महासभा के संयोजक आचार्य राधमोहन मिश्र माधव ने भावभीनी शोकार्द्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वामीजी को वर्तमान युग का एक विलक्षण महापुरुष, आर्तजनकरुणार्द्र उदार संत बताया। बड़ी संख्या में उनके श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धांजलियाँ अर्पित की साथ ही महासभा में मंच से जुड़े लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्मृति दिवस पर आयोजित संपूर्ण कार्यक्रमों को सफल बनाने एवं स्वामी जी के विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व लिए प्रसिद्ध समाजसेवी आशुतोष पाठक की भूमिका को उपस्थित सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की उनमें प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं डा. मदनमोहन मिश्र, डा. सच्चिदानंद पाठक, रविभूषण भट्ट, विनय लाल टाटक मणिभूषण भट्ट सिद्ध नाथ मिश्रा प्रो. मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ रवि भूषण पाठक रंजीत पाठक शिव बल्लभ मिस्त्री रघुवीर श्री गोविंद पाठक रवि भूषण पाठक पत्रकार रंजीत पाठक मनोज मिश्र पदमनाभ सिद्ध नाथ मिश्र पूर्व संज्ञा समिति अध्यक्ष रजनीश आनंद व्यास चंदा कांत मिश्रा जगदीश प्रसाद उपेंद्र मिश्र कमलेश आनंद सरस्वती राम रसिक मिश्र कृष्ण कुमार पाठक ललित कुमार मिश्रा नरेश महाराज शंभू दत्त पाठक जगदीश मिश्र डॉ राजीव कुमार दीक्षित अरुण पाठक विनय कुमार अधिवक्ता राम विनय पंडित रामा शंकर शर्मा जितेंद्र मिश्र आज मनीष जी जोंटी पांडे रामजतन प्रसाद अजय कुमार शर्मा वरुण पाठक राजू पाठक सूर्यकांत पाठक जितेंद्र मिश्र आचार्य मुकेश मिश्रा राजेश्वरानंद सरस्वती प्रदीप गौतम योगेंद्र वैद्य के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं युवा वर्ग के लोग पुष्पांजलि अर्पित की और संत जीयर स्वामी जी अमर रहे के नारे से गुंजायमान हो रहा था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ