मंकीपॉक्स का रखा जाएगा नया नाम
जिनेवा। दुनिया में तेजी से फैलते मंकीपॉक्स वायरस को कुछ वैज्ञानिकों के स्टिगमाटाइजिंग (कलंकित किया जाना या किसी को दोषारोपण करना) कहे जाने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अब महामारी का नाम बदलने का फैसला किया है। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
उधर, कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “क्यूबेक में 13 जून तक मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों की संख्या 132 दर्ज हुई है और इसके साथ ही 27 मई से अब तक 3,080 टीके लगाए जा चुके हैं।” क्यूबेक में दर्ज हुए नए मामलों के साथ कनाडा में मंकीपॉक्स के सक्रिय मामलों की संख्या 155 तक पहुंच गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. माइलिन ड्रौइन ने पत्रकारों से कहा कि 126 सक्रिय मामलों के साथ मॉन्ट्रियल देश में इस बीमारी का केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा, समलैंगिक समुदाय के लोग इस संक्रमण की चपेट में अधिक आ रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com