पाकिस्तान में शहबाज सरकार के लगाए गए ‘सुपर टैक्स’ का विरोध करेंगे इमरान खान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान एक बार फिर शाहबाज सरकार के विरोध में सामने आएं हैं। शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार द्वारा पारित वित्तीय बजट 2022-23 के विरोध में इमरान ने 2 जुलाई को एक विरोध बैठक आयोजित करने की घोषणा की है। वह सरकार के ‘सुपर टैक्स’ के खिलाफ विरोध परेड ग्राउंड, इस्लामाबाद में करेंगे। अपने बानी गाला निवास से एक वीडियो लिंक के माध्यम से, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, राष्ट्र को स्पष्ट होना चाहिए कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने और कीमतों को कम करने के लिए शासकों की ओर से कोई तैयारी नहीं थी। इस बात पर जोर देते हुए इमरान ने कहा कि सरकार के दिमाग में केवल एक ही बात है। दूसरा एनआरओ कैसे लिया जाए क्योंकि पहला श्एनआरओश् मुशर्रफ से लिया गया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com