ख्वाबों से चैन मिलता है
बहुत बेचैन रहकर के
जीआ हूँ अब तक मैं।
तन्हाईयों ने भी मेरा
दिया है साथ इसमें।
तभी तो अव्यवस्थित
बना रहा मेरा जीवन।
किसे मैं दोष दू इसका
नहीं कर सका फैसला।।
बहुत मायूस जब होता हूँ
तो चला जाता हूँ मदरालय।
की शायद भूल जाऊंगा
मैं गम और तन्हाईयां।
मगर ये भी मेरा एक
भ्रम सा ही साबित हुआ।
क्योंकि मेरी स्थित में तो
कोई परिवर्तन नहीं हुआ।।
बस अब तक जी सका हूँ
अपने ख्यावों के कारण।
जो सोने पर मेरे दिलमें
अक्सर आते जाते है।
फिर उन्हीं के सहारे अपनी
तन्हाईयां मिटा लेते है।
और दिन की बेचैनियों से
निजात ख्वाबों से पा लेते।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबईहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com