सब मिलकर पेड़ लगाओ
पेड़ लगाओ सब मिलकर
जीवन की जंग जीतनी है
सोचो बिन प्राणवायु के
मुश्किलें आएंगी कितनी है
सोचो समझो मनन करो
कारण सहित भेद पहचानो
तरुवर बिन बोलो कैसे
ले सकोगे सांसे इंसानों
पृथ्वी पर दूर तलक तक
वृक्ष दिखाई ना दे कोई
सांसों की सरगम अटके
कुदरत की छटा लगे खोई
कुदरत से खिलवाड़ किया
संकट के बादल घिर आए
अतिक्रमण नदी किनारे
मनुज कर बाढ़ से घबराए
भविष्य सांसो का धरा पर
रह रह कर खूब सताता है
दरख़्त बिन धरा की हालत
नैनो से पानी आता है
मनुज प्रकृति प्रेमी बन
अब वृक्षारोपण करना है
जगत में अलख जगा हमें
वन हरियाली से भरना है
हर युवा वृद्ध बालक भी
सब मिलकर पेड़ लगाएंगे
प्राणवायु भरपूर मिलेगी
हर संकट से टकराएंगे
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com