जीकेसी 07 अगस्त को मनायेगा सावन महोत्सव
पटना से दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) की पटना जिला शाखा ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 07 अगस्त को सावन महोत्सव मनाया जायेगा। उक्त जानकारी पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि जीकेसी पटना जिला का बैठक पटना के मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स स्थित वसंत बिहार रेस्टुरेंट में पटना जिला अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। बैठक में पटना जिला के महिला सदस्यों ने भगवान महादेव के पावन त्योहार श्रावणी माह के अवसर पर "सावन महोत्सव" का आयोजन किया जायेगा।
धनंजय प्रसाद ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रॉयल गार्डन नागेश्वर कॉलोनी स्थित केन्द्रीय कार्यालय पटना में "सावन महोत्सव" मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नन्दा कुमारी ने बैठक में आस्वस्थ की है कि "सावन महोत्सव" में पटना जिला की सभी महिला सदस्य उपस्थित रहेंगे। नंदा कुमारी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम पूर्णतः महिलाओ के लिए होगा । कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाने के लिए इसकी तैयारी में प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी बिहार दीपक कुमार अभिषेक के मार्गदर्शन और देखरेख में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में पटना जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव, पटना जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना सिन्हा, सदस्य रचना सिन्हा, आराधना कुमारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महिला सदस्यों के लिए किया जा रहा है, जिससे परिवार की महिलाए अपने दैनिक कार्यों से निकल कर सावन महोत्सव का आनंद ले सके। हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com