गायत्री शक्तिपीठ जम्होर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई को
औरंगाबाद से हमारे संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद 2जुलाई।सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड के समीप अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के प्रांगण में संस्था की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अनिल प्रसाद शौंडिक ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं पिछले महीने दहेजरहित निशुल्क सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी, तत्पश्चात मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।आगामी 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर शक्तिपीठ द्वारा इस पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व के दिन हवन,पूजा पाठ एवं विभिन्न प्रकार के दीक्षा संस्कारों को समायोजित करने का निर्णय लिया।
बैठक में सभी सदस्यों ने यह भी कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व सनातन संस्कृति का परिचायक है। इस पर्व के माध्यम से हम गुरु की महत्ता को जानने समझने का प्रयास करते हैं। इस पर्व के माध्यम से लुप्त होते संस्कारों को भी जानकारी प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है।
आज के बैठक में अशोक प्रसाद शौंडिक, जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी नवनीत कुमार,राम ध्यान साहू,जितेंद्र कुमार ,निशांत कुमार,अजय कुमार,मोहित जायसवाल,ऋतिक कुमार शौंडिक,आनंद कुमार,उमेश कुमार सिंह,अमित मिश्रा, पंकज कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार शौंडिक,प्रेम प्रसाद, संजीव दुबे,माया दुबे, अनीता देवी, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
----0-----
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com