2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में दिख सकता है चैतरफा मुकाबला
कोलकाता। 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में चैतरफा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर विधानसभा चुनाव की तरह वाममोर्चा और कांग्रेस एक बार फिर हाथ मिला लेते हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के किसी अन्य दल के साथ चुनावी समझौता करने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीतने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ वह वह कांग्रेस और माकपा दोनों पर भाजपा के साथ गुप्त समझौता करने का आरोप लगा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक अमल कुमार मुखोपाध्याय के अनुसार पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि बंगाल में तृणमूल को भाजपा से लड़ने के लिए किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है। विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय का लगभग पूरा वोट तृणमूल के पक्ष में गया। लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों में भी तृणमूल ने परचम लहराया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com