अनुग्रह बाबू की 65 वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई जयंती अथवा पुण्यतिथि समारोह पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग
औरंगाबाद से हमारे संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद 5 जुलाई। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में भारत माता के अमर सपूत बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की 65 वीं पुण्यतिथि समारोह श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया।
सर्वप्रथम अनुग्रह बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अनुग्रह बाबू भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद,वकील,लेखक व राजनीतिज्ञ थे।महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सुरेश विद्यार्थी ने संबोधन के क्रम में कहा कि अनुग्रह बाबू 2 जनवरी 1946 से जीवन पर्यंत बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री रहे। उनके कार्यकाल में पूरे बिहार में उद्योगों की स्थापना,सिंचाई की व्यवस्था एवं उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना सहित कई कालजई कार्य हुए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में मांग किया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अनुग्रह बाबू की आदम कद प्रतिमा लगाई जाए एवं उनके जयंती अथवा पुण्यतिथि समारोह की तिथि को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।आज के समारोह में शिक्षक सुरेंद्र पाठक, जितेंद्र कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह,राम पुकार ओझा,नंद जी यादव, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता,कुंदन कुमार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com