---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
बनकर रह गई है,
स्थितियाँ विपरीत
दुश्मन बन गये-
सबके सब हित।।
लगे रहते हैं सब,
मुझे दिखाने को नीचा।
जिसके लिए हम,
रखा करते थे गलीचा।।
और गाते थे गीत।।
बोते रहते हैं लोग,
रास्तों में कांटा।
मौके तलाशते हैं,
कब मार दूं चांटा।।
कहकर मित।।
हे देव करना माफ,
सबके हक कर इंसाफ।
उसे जरूर दंड देना,
जो हो आवाम के खिलाफ।।
कर भयभीत।।
मानव है मानवता रख,
अरे!चल उठ मत झख।
यहाँ आते जाते रहता है,
ये स्याह-शुक्ल पख।।
तु हार या जीत।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(विहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com