पाक के पंजाब में भारी-भरकम कैबिनेट का विरोध
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में हुई विवादित वोटिंग के बाद चुने गए सूबे के नए मुख्यमंत्री हमजा शरीफ की कैबिनेट ने 24 जुलाई की शाम को शपथ ली। इसके बाद 37 सदस्य कैबिनेट के शपथ लेते ही विपक्ष भड़क गया। विपक्ष के नेता और पीटीआई के गठबंधन की ओर से उम्मीदवार परवेज इलाही ने इसे कोर्ट के आदेश का मजाक बताया है।
पाक मीडिया के मुताबिक प्रांतीय कैबिनेट के तुरंत गठन का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामला सुनने से पहले हमजा को पंजाब का ट्रस्टी मुख्यमंत्री घोषित किया था। सर्वोच्च न्यायलय ने हमजा को कोई भी बड़ा फैसला लेने से मना किया है जो उन्हें राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाए।
हालांकि कोर्ट में विधानसभा में हुई विवादित वोटिंग पर अभी सुनवाई होना बाकी है। बावजूद इसके पंजाब में कैबिनेट का गठन कर दिया गया है। कैबिनेट के गठन पर पीटीआई सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे फवाद चैधरी ने इसे कोर्ट की अवहेलना बताया है। फवाद ने कहा कि हमजा इलेक्टेड मुख्यमंत्री नहीं है। पंजाब के राज्यपाल बालीघुर रहमान ने जिन कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाई उनमें पूर्व अध्यक्ष राणा मुहम्मद इकबाल, मेहर इकबाल अचलाना, पूर्व खाद्य मंत्री मलिक नदीम कामरान, बिलाल यासीन, पूर्व शिक्षा मंत्री राणा मशहूद, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ख्वाजा इमरान नजीर, यावर जमां, मंशाअल्लाह बट, पूर्व कृषि मंत्री अहमद शामिल थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com