पटना में सेवा परिवार की प्रथम विचार बैठक संपन्न
व्यक्ति को प्रकृति व संस्कृति से जोड़ना हीं सेवा परिवार का लक्ष्य -: प्रदीप भैया जी महाराज
पटना,10 जुलाई।व्यक्ति को प्रकृति व संस्कृति से जोड़ना हीं सेवा परिवार का लक्ष्य है। उपरोक्त बातें सेवा परिवार के मार्गदर्शक व सुंदरकांड के मशहूर कथावाचक पूज्य प्रदीप भैया जी महाराज ने गाँधी मैदान के अनुग्रह नारायण सिन्हा शोध संस्थान में आयोजित सेवा परिवार की प्रथम विचार बैठक कही।
प्रदीप भैया ने कहा कि "आधुनिक काल की व्याधियों की बजह से व्यक्ति का मन पूर्णत: विचलित हो चुका है और अब मनुष्य शान्ति की तलाश में है। उन्होने सेवा परिवार के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड के देवधर में बन रहा "मंगलधाम "बिहार-झारखंड की एकमात्र आध्यात्मिक केन्द्र होगी जो व्यवस्था से निर्विकार तो होगी ही साथ ही साथ वह एक ऐसा स्थल होगा जहाँ मनुष्य मानसिक शान्ति प्राप्त करने में सक्षम होगा। आज सेवा परिवार 256 सान्थाली बच्चों को निशुल्क शिक्षा तो उपलब्ध करवा हीं रही है साथ में एक व्यक्ति के रूप में संस्कृति व प्रकृति से जुड़ने का बोध भी विकसित करने के लक्ष्यों पर भी कार्य कर रही है"।प्रदीप भैया ने कहा कि" मंगलधाम इन लक्ष्यों के विस्तार का केन्द्र बिन्दु बनेगा और सेवा परिवार से जुड़े स्व प्रेरित स्वजन इसका माध्यम बनेंगे"।बैठक में सेवा परिवार से बिहार के प्रान्तीय प्रतिनिधि के अलावे सभी 38 जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सेवा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक जीवन जी,बिहार के प्रान्तीय संयोजक रंगनाथ जी,प्रेम रंजन,प्रभात भारद्वाज,मनीष पाण्डेय,शिशु रंजन ,नमन,कौशलेंद्र,संतोष पाठक,चौथी वाणी के प्रधान संपादक रूपेश कुमार सिंह,कुमोद कुमार,विकास कुमार,चंदन कुमार एवं युवा कवि अरविंद अकेला सहित सैकड़ों स्वंयसेवी मौजूद थे। विचार बैठक के पूर्व प्रदीप भैयाजी महाराज,जीवन जी एवं रंगनाथ जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।।
सेवा परिवार ने बैठक में अपने पिछ्ले कार्यों सहित भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा किया।
------0----- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com