वो पल
बिताये थे तुम्हारे साथ कल
धरोहर है मेरी
उनका हर पल।
व्यस्तता के बावजूद
मेरे आगमन पर
मिटि़ग छोड कर आना
वो कोमल सी मुस्कराहट
प्रथम मुलाकात के बावजूद
अपनेपन का अहसास
खिलखिलाती हँसी
खनकती सी आवाज
सुरक्षित है
मेरे जहन में आज।
लम्हों को
समेटने की चाह
आतिथ्य में
सब खिलाने का चाह
पानी, फ्रुटी, चाय चिप्स
कुछ बाकी न रह जाये
ऐसा कुछ भाव
मुझे याद है।
हाँ
मैं भी तो चाहता था
तुमसे मिलना
पढता था तुम्हें रोज ही
फेस बुक के पन्नों पर
हो गया था मुरीद
तुम्हारे शब्दों का।
सच
मुझे बहुत अच्छा लगा
तुमसे मिलकर
निष्छल हँसी
सरल स्वभाव
मिलनसार
और मृदुल व्यवहार देखकर।
मगर लगा
कहीं कुछ है
अनकहा
अनसुलझा
तुम्हारे मन में।
शायद
भूतकाल की कोई पीडा
कोई अधुरा सपना
कुछ पाने की चाह,
हाँ
कहीं कुछ टूटा सा लगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com