ब्रिटेन में पीएम के लिए ऋषि सुनक ने पहला राउण्ड जीता
लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में कंजरवेटिव पार्टी सबसे आगे चल रही है। कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड में जीत गए हैं। एलिमिनेशन राउंड में सुनक को 88 वोट मिले और वह पहले पायदान पर पहुंच गए। ऋषि सुनक के पेरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए। सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ था। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। ऋषि सुनक के बाद एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 67 वोट मिले हैं, वो 19 फीसद वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही लिज ट्रॉस 14 फीसद वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 11 फीसद वोट के साथ केमी बेडेनोक चैथे स्थान पर हैं। टॉम टुजैन्ट 10 फीसद वोट लेकर 5वें नंबर पर हैं, जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9 फीसद वोट लेकर छठे नंबर पर हैं। एलिमिनेशन राउंड में दो उम्मीदवारों नधीम जहावी और जर्मी हंट को सिर्फ 7 और 5 फीसद वोट हासिल हुए। ऋषि सुनक के सामने अब अगली चुनौती उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा उन्हें नेता चुना जाना है। पार्टी के सांसद ही उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुनेंगे। ऐसे में अगर पार्टी द्वारा गठित कमेटी सुनक को नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन तक पहुंचाती है तो सुनक ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com