शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी की कार का एक्सीडेंट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के बाद ईडी अर्पिता मुखर्जी को लेकर सीजीओ कॉम्पलेक्स जा रही थी। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अर्पिता मुखर्जी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही हैं। गौरतलब है कि अर्पिता मुखर्जी ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में हुई छापेमारी में उनके आवास से 20 करोड़ से ज्यादा रकम की बरामदगी के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी के वाहनों के काफिले में एक अनजान वाहन घुस गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब ईडी का काफिला बंकशल कोर्ट से निकलकर सीजीओ कॉम्पलेक्स की तरफ जा रहा था, उसी दौरान साल्ट लेक इलाके में कोई अनजान वाहन काफिले की एक कार से टकरा गया। हालांकि हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। घटना को लेकर किसी भी तरह की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है। इससे पहले आज दिन में कोर्ट ने अर्पिता को ईडी की एक दिन की रिमांड में भेज दिया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com