Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

निःस्वार्थ व समर्पण के साथ किये गए काम में ईश्वर साथ देता है : महापौर श्रीमती सीता साहू

निःस्वार्थ व समर्पण के साथ किये गए काम में ईश्वर साथ देता है : महापौर श्रीमती सीता साहू

पटना के महापौर श्रीमती सीता साहू आज 143वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के सभागार में मुख्य अतिथि तथा उदघाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुईं. संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता और दिव्यांगों की सेवा ही ईश्वर की वास्तविक आराधना है. आज के शिविर का प्रायोजन श्रीमती सीता साहू के दिवंगत पति स्व. बैद्यनाथ प्रसाद जी की पुण्य स्मृति में तथा श्री अभय कानोडिया एवं सदय कानोडिया के पिता स्व. विनोद कानोडिया जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया. अस्पताल परिवार द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

शिविर में आज 48 मरीजों की शल्य चिकित्सा, तथा 80 से ज्यादा को ओ.पी.डी. की सेवा डॉ॰ एस.एस. झा की टीम द्वारा प्रदान की गयी. इस अवसर पर 12 दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किया गया. इसमें सिवान की बेटी 11 वर्षीय प्रियांशु भी शामिल थीं. ध्यातव्य है कि विगत दिनों सिवान की प्रियांशु सोशल मिडिया में उस वक्त काफी चर्चित हुई थी जब एक ही पैर से विद्यालय जाने का विडिओ वायरल हुआ था. आज उसे अत्याधुनिक कृत्रिम पैर प्रदान किया गया. अपने दोनों पैरों पर चलकर घर गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्राईसाइकल व अन्य सहायता प्रदान की गई थी. मगर बच्ची तथा उनके अभिभावक चाहते थे कि वह अपने पैरों पर खड़ी होकर चले. घर जा रही प्रियांशु तथा उनके माता-पिता अत्यंत प्रसन्न थे. यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमुदाय अभिभूत था. प्रियांशु को पटना पहुचाने में सामाजिक कार्यकर्त्ता और भारत विकास परिषद, के सदस्य श्री पवन कुमार केजरीवाल जी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही.

इस अवसर पर संस्थान की ट्रस्टी रेखा कसेरा जी ने महापौर सीता साहू को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. वाणिज्यकर विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त श्री रामाधार सिंह, गिरीडीह के समाजसेवी श्री प्रदीप जैन, श्री अभय कानोडिया, श्री सदय कानोडिया एवं श्री शिशिर कुमार का सम्मान संजय ड्रोलिया, अमर कसेरा, विवेक माथुर जी द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया.

पूर्वी भारत का हड्डी रोगों के लिए सुप्रसिद्ध अस्पताल सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पाइन रिहैबिलिटेशन एंड ओर्थो (CISRO) के स्पाइन के विश्व विख्यात चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने पहली बार अपनी ओ.पी.डी. सेवाएं प्राम्भ की, जिसका उदघाटन श्रीमती सीता साहू और पद्मश्री बिमल जैन ने किया. आज ही से रीढ़ की हड्डी तथा स्पाइन से सम्बंधित सेवाएं प्रारंभ हो गई.

इस अवसर पर महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने बताया की अबतक इस अस्पताल द्वारा 33988 दिव्यांग जन को कृत्रिम-अंग-दान की सेवा प्रदान की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में बिहार सरकार द्वारा 10000 बैट्री चालित ट्राईसाइकल वितरित की जाएगी. वे आग्रह करना चाहेंगे कि संस्था कार्य अनुभव को देखते हुए सरकार अगर चाहे तो हमलोग वास्तविक जरुरतमंदों तक पहुचाने में सहायक सिद्ध हो सकते है.

इस अवसर पर पटना के पार्षद, माला सिन्हा, बलराम मंडल एवं सनोज शर्मा सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा गणमान्य लोगों ने पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया और दिव्यांगों की सेवा हेतु अस्पताल को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. अगला शल्य चिकित्सा शिविर 14 अगस्त 2022 को सुनिश्चित है इसके लिए मरीजों को 13 अगस्त 2022 को आना होगा. कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के प्रबन्ध न्यासी श्री विवेक माथुर ने किया.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ