यूपी हैंडलूम कारपोरेशन बनाएगा तिरंगे झंडे, कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव पारित
लखनऊ। स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए यूपी हैंडलूम कारपोरेशन से तिरंगे झंडे बनवाकर प्रदेश में बांटे जाएंगे। योगी कैबिनेट ने कारपोरेशन से तिरंगे झंडे बनवाने और वितरित कराने का प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन मंजूर किया है। इसका खर्च पंचायतीराज और नगर विकास विभाग वहन करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत देश भर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। कार्यक्रम के तहत 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में प्रदेश सरकार की तरफ से आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय और संस्थाओं के भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। अभियान के तहत लोगों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई जाएगी। घर, प्रतिष्ठान, सरकारी भवनों में झंडारोहण होगा। पहली बार ऐसा होगा, जब एक साथ हर घर में तिरंगा फहरेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com