रात अभी आयी नहीं
रात अभी आयी नहीं है
और जन्नत के द्वार खोल दिये।
जिसे सजाया है वसुन्धरा ने
चाँद और सितारों से ।
धरा ने भी बिछा दी है
सफेद चादर मोतीयों की।
और महका के रख दिया है
रातरानी ने इस रात को।।
बहुत शुक्र गुजार हूँ
सौंदर्य की देवी का ।
जिसने मेरे मेहबूब को
इतना सुंदर बनाया है।
और उससे मिलने के लिए
जन्नत जैसा बाग बनाया है।
जिसमें मिलकर हम दोनों
मोहब्बत की कहानी लिख सके।।
जब भी मोहब्बत का जिक्र
इस बाग में किया जायेगा।
तब तब तुम दोनों को भी
याद किया जायेगा।
जैसे युगो के बाद भी आज
राधाकृष्ण को याद किया जाता है।
वैसे ही लोगों के दिलों में
तुम्हारी मोहब्बत जिंदा रहेगी।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबईहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com