बहुत भाता है सावन
सावन का महीना चल रहा
और शिव-पार्वती का आराम।
गृहस्थ और कुवारों को भी
काम काज से थोड़ा आराम।
जिसके कारण कर सकते है
शिव पार्वती जी की भक्ति।
हो गई कबूल श्रध्दा भक्ति तो
मिल जायेंगे साक्षात उनके दर्शन।।
साधु संत और भक्तगण कहते है
सावन का महिना पावन होता है।
जो सब को मौका देता है
अपने पापो को धोने का।
जीव हिंसा भी कम होती है
सावन के इस पवित्र महीने में।
इसलिए प्रभु प्रसन्न हो जाते है
सबसे ज्यादा इसी महीने में।।
जो भी करते है सावन सोमवार का
व्रत उपास और उपासना आदि।
और करते है मंदिर जाकर
शिव-पार्वती की पूजा अर्चना।
वो सुयोग वर और वधू पाते है
इस व्रत के फल के रूप में।
इसलिए तो नर नारीयों को
बहुत भाता है सावन का महीना।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबईहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com