श्रीमद् भागवत कथा पूर्णाहुति में भजनों से रात भर झूमें लोग
बरहज मइल देवरिया से दिव्य रश्मि संवाददाता मण्डलेश्वर त्रिपाठी की खबर
श्रीमद् भागवत कथा पूर्णाहुति में मईल थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रात भर प्रसिद्ध भजन गायक राजा तिवारी की टीम द्वारा रात भर भजनों के आनंद से सारोबार रहे इसमें प्रमुख रूप से जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है कन्हैया तुम्हें एक बार देखना है।मो से नैना लड़ा गई रे । देखकर रामजी को जनक नंदिनी बागों में खड़ी की खड़ी रह गई। अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे तो हम कैसे भाव से लगेंगे किनारे। करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आदि भजन प्रमुख रूप से सुनाया गया जिसमें नाल पर सुनील राजभर ऑटो पैड पर अमूल्य पांडे तथा बैंजो पर प्रमोद त्रिपाठी सोनबरसा निवासी ने सहयोग प्रदान किया इसमें प्रमुख रूप से मुख्य यजमान हरिद्वार तिवारी सच्चिदानंद तिवारी लाल साहब तिवारी मदन लाल खुराना श्रीनिवास तिवारी श्री राम सिंह अनूप लाल श्रीवास्तव श्रीप्रकाश यादव विश्राम यादव रामाशीष यादव ग्राम प्रधान गोहरिया बबलू तिवारी ऋषि बाबा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश्वर तिवारी श्री कृष्ण यादव धर्मेंद्र तिवारी रवि शंकर यादव अमित दुबे आशुतोष तिवारी भोला तिवारी मनीष यादव नागेश तिवारी शांति भूषण यादव मदन यादव आदि लोग मौजूद रहे
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com