तार नदी में बाइक व बोलेरो की टक्कर में बाइक चालक की मौत।
सिक्किम से हमारे संवाददाता दीपक फुएल की खबर
गंगटोक, 12 जुलाई : सिक्किम के रामफू निवासी 33 वर्षीय बिजय प्रधान की आज दोपहर तार खोला में सड़क हादसे में मौत हो गयी. विजय अपने दोस्तों के साथ सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "सिलीगुड़ी की ओर जा रही दो बाइकों में से पहली ने टाटा को ओवरटेक किया, फिर दूसरी बाइक ने ओवरटेक किया और उटा से आ रहे असम नंबर से बोलेरो से टकरा गई, जिससे बाइकर और बोलेरो का चालक दोनों घायल हो गए।"
रामफुको (पश्चिम बंगाल) के एएसआई संजय ने बताया कि एएस 17एल 8027 नंबर की बोलेरो से टक्कर के बाद घायलों को सिक्किम के सिंगतम अस्पताल ले जाया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com