स्पेन के पूर्व राजा अपनी प्रेमिका से हारे मुकदमा
मेड्रिड। स्पेन के पूर्व राजा अपनी पूर्व प्रेमिका से विवादों के बाद चले एक मामले को कोर्ट में हारने के बाद कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील करने पहुंचे। दरअसल स्पेन के राजा रहे जॉन कार्लोस पर उनकी पूर्व प्रेमिका कोरिन्ना जू सायन- विट्गेन्स्टाइन-सयन ने व्यक्तिगत हानि के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। कार्लोस की पूर्व प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि कार्लोस ने उनकी जासूसी कर उन्हें भारी मानसिक पीड़ा दी थी। साथ ही कोरिन्ना ने कार्लोस पर प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए थे। हालांकि कोर्ट में 84 वर्षीय कार्लोस ने सभी आरोपों को नकार दिया था। कार्लोस के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था कि चूंकि कार्लोस एक शाही परिवार से आते हैं, तो उन्हें इंग्लिश कोर्ट के न्यायक्षेत्र से छूट मिलनी चाहिए। लेकिन जस्टिस निकलिन ने इस तर्क को नजरअंदाज करते हुए कहा कि आरोपों को इंग्लिश कोर्ट में सुना जायेगा। जुआन कार्लोस के वकीलों ने कोर्ट ऑफ अपील के दो न्यायाधीशों से उन्हें फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के लिए कहा। अपील पर लॉर्ड जस्टिस अंडरहिल और लॉर्ड जस्टिस पीटर जैक्सन ने अनुमति दे दी, लेकिन कहा कि अपील की सुनवाई जल्द ही होनी चाहिए। जुआन कार्लोस स्पेन के शाही परिवार से जुड़े हैं। वह 1975 में स्पेन के राजा के रूप में पद पर निर्वाचित हुए। कार्लोस ने 39 सालों बाद पद से हटकर अपने बेटे फेलिप षष्टम को राजगद्दी पर बैठाया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com