सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को बताया मनोरोगी
दुबई। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के एक पूर्व खुफिया प्रमुख साद अलजाबरी ने साइको यानी मनोरोगी बताया है। एक इंटरव्यू में और साद अलजाबरी ने कहा, ‘हमने इस हत्यारे द्वारा किए गए अत्याचारों और अपराधों को देखा है।’ सऊदी अरब के खुफिया विभाग में नंबर दो पर रह चुके साद अलजाबरी ने कहा कि मोहम्मद बिन सलमान आने वाले दिनों में अमेरिका और अन्य देशों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि क्राउन प्रिंस एक किलर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब के दौरे से कुछ दिन पहले सीबीएस न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘वह बिना सहानुभूति वाला मनोरोगी है। भावनाओं को महसूस नहीं करता। उसने अपने अनुभव से कभी नहीं सीखा। साद ने दावा किया कि मोहम्मद बिन सलमान के पास खतरनाक लोगों का गैंग है जिसे ‘टाइगर स्क्वॉड’ कहा जाता है। इसके जरिए किडनैपिंग और मर्डर करवाए जाते हैं। अलजाबरी खुद की जान पर खतरा महसूस कते थे, इसलिए वह कनाडा चले गए। अलजाबरी ने वॉशिंगटन डीसी कोर्ट में कहा था कि मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मारने के लिए टोरंटो को एक स्क्वॉड भेजा था। इसके दो हफ्ते पहले ही सऊदी पत्रकार जमला खशोगी की इंस्तांबुल में हत्या हो गई थी।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com