आँसू के रंग
छंद नहीं होते हैं आँसू, नियम नहीं होते हैं आँसू
कभी ख़ुशी कभी गम, भावों की अनुभूति है आँसू।
मैंने देखे सुख के आँसू, हंसते गाते झिलमिल आँसू
दुःख मे भी देखे हैं आँसू, दर्द भरे रोते से आँसू।
हुई बिदाई जब बिटिया की, छलक पड़े आँखों से आँसू
गौरव के पल आने पर भी, बह निकले आँखों से आँसू।
कभी किसी की मृत्यु हुई जब, बरबस बहते देखे आँसू
खुशियों के अवसर पर भी तो, रुक न सके आँखों मे आँसू।
दरिया कभी बनते आँसू , मोती सम पलकों मे आँसू
जार-जार रोते हैं आँसू , बार-बार आते हैं आँसू।
दिल ने जब भी रोना चाहा, सूख गए आँखों के आँसू
प्यार जहां इनको मिल पाया, छलक गये आँखों से आँसू।
सुख में भी आँखों मे आँसू, दुःख में भी बहते हैं आँसू
ऊँच -नीच का भेद न करते, नर-नारी के आते आँसू।
प्रियतम की चाहत है आँसू, माँ नयनो मे ममता आँसू
भाई बहन का प्यार हैं आँसू, जीवन का श्रृंगार है आँसू।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com