माननीय मंत्री ने किया सूचना जनसम्पर्क विभाग के नवनिर्मित सभागार ‘संवाद कक्ष’ का औपचारिक लोकार्पण
पटना, 26 जुलाई 2022 को सूचना भवन स्थित सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के नवनिर्मित सभागार ‘संवाद कक्ष’ का औपचारिक लोकार्पण माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा के कर-कमलों द्वारा आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले शिलापट्ट का अनावरण माननीय मंत्री ने किया और फिर फीता काटकर ‘संवाद कक्ष’ में प्रवेश किया। सभागार का निरीक्षण करते हुए माननीय मंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की उपयोगिता तथा महत्ता को रेखांकित करते हुए तमाम कार्यालय कक्षों के रेनोवेशन हेतु निदेश भी दिए।
इस अवसर पर सूचना सचिव श्री अनुपम कुमार, निदेशक श्री अमित कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान सूचना सचिव ने सभागार की उपयोगिता बताते हुए प्रतिवेदित किया कि संवाददाता सम्मेलन विशेषकर कैबिनेट की नियमित पे्रस ब्रीफिंग हेतु ऐसे सभागार की अत्यंत जरूरत थी। इसमें एक समय पर कुल 82 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है तथा 6 टी0वी0 संचालित है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com