जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय
औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक न्यू एरिया स्थित संस्था कार्यालय नंदरानी निलय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उक्त संस्था के अध्यक्ष प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह तथा संचालन महामंत्री धनंजय जयपुरी ने किया।
बैठक में 'शब्द के चितेरे' भाग- 4 के प्रकाशन एवं आगामी तुलसी जयंती समारोह संपन्न कराने पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा की उक्त पुस्तक के प्रकाशनार्थ जितनी रचनाएं आ चुकी हैं उन्हें अविलंब टंकण हेतु भेज दिया जाए, साथ ही अन्य नए रचनाकारों से यथाशीघ्र रचनाएं आमंत्रित की जाएं।
प्रो रामाधार सिंह ने कहा की 'शब्द के चितेरे' नामक पुस्तक के तीन खंडों के माध्यम से जिले के लगभग साढ़े तीन सौ साहित्यकारों का जीवनवृत्त एवं रचनाओं को सूचीबद्ध करने का काम उक्त संस्था ने किया है। मेरी नजर में ऐसा कार्य पूरे बिहार में केवल इसी संस्था ने किया है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उम्मीद है कि चौथे खंड में भी लगभग एक सौ साहित्यकारों की रचनाएं समाहित की जाएंगी।
प्रोफेसर संजीव रंजन ने प्रस्ताव लाया की तुलसी जयंती की संगोष्ठी 8 अगस्त को कराई जाए तथा संगोष्ठी का विषय "आज के परिप्रेक्ष्य में रामचरितमानस की उपादेयता" रखा जाए। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा रामचरितमानस विभिन्न पुराणादि शास्त्रों से सार रूप में संग्रहित रामकथा है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। मानस का पाठ एवं उस पर चर्चा केवल तुलसी जयंती के अवसर पर ही नहीं अपितु प्रतिदिन होनी चाहिए। इस बैठक में डॉ महेंद्र पांडेय, शिव नारायण सिंह, डॉक्टर हनुमान राम, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, अनुज बेचैन, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रभात रंजन मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, शिक्षक चंदन कुमार, हिमांशु चक्रपाणि इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com