यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल के लिए विशेष ट्रेन
नई दिल्ली। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये 05193-05194 बलिया-पनवेल- बलिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। इस ट्रेन के परिचालन से यूपी-बिहार, वेस्ट बंगाल का सफर होगा और आसान आसान होगा। 05193 बलिया-पनवेल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई, 2022 को बलिया से 16.50 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 20.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 23.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.25 बजे, कटनी से 03.37 बजे, जबलपुर से 05.10 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, भुसावल से 14.25 बजे, नासिक से 17.43 बजे तथा कल्याण से 20.23 बजे छूटकर पनवेल 21.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05194 पनवेल-बलिया ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई, 2022 को पनवेल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कल्याण से 00.03 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.10 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे, सतना से 19.30 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 23.50 बजे, तीसरे दिन वाराणसी से 02.30 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 03.55 बजे छूटकर बलिया 04.55 बजे पहुंचेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com