बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूँ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. बिहार की राजधानी पटना में वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया और कहा, हम प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में आया है. यह कोई सामान्य बात नहीं है, लोग इसे याद रखेंगे
बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदीजी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे|प्रधानमंत्री ने कहाकि बिहार का ये स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है. आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है. मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं |बिहार लोकतंत्र का जनक है| आज जब भारत आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहा है, ठीक उसी समय बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. विधानसभा के 100 साल और आजादी के 75 साल, यह एक अचंभा ही है. इस अचंभे के पीछे एक लंबा इतिहास है | देश के सांसद के रूप में, राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं. पक्ष-विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर, देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज एकजुट होनी चाहिए | बिहार ने आजाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया. लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए. जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ, तो भी उसके खिलाफ बिहार ने सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका| भारत में लोकतंत्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है, जितना प्राचीन ये राष्ट्र है, जितनी प्राचीन हमारी संस्कृति है |बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी आज़ादी के बाद इसी विधानसभा में जमींदारी उन्मूलन अधिनियम पास हुआ. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, नीतीश जी की सरकार ने बिहार पंचायती राज जैसे अधिनियम को पास किया. इस अधिनियम के जरिए बिहार पहला ऐसा राज्य बना, जिसने पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया| प्रधानमंत्री ने कहाकि बिहार वासियों का दुनिया में डंका बजता रहना चाहिए. पालि में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी इसका प्रमाण हैं. बिहार का इतिहास न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है. इसलिए मैं समझता हूँ की यह इमारत आज भी हमारे नमन का हकदार है. इस भवन से बिहार की चेतना जुड़ी हुई जिसने गुलामी में भी अपने जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया. लोग कभी कभी बोलते हैं की भारत को लोकतंत्र विदेशी हुकूमत ने दिया. उन्हें बिहार के इतिहास और विरासत पर नजर डालनी चाहिए. बिहार के वैशाली में कब से लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. जब दुनिया के अधिकांश क्षेत्र जनतंत्र की समझ विकसित कर रहे थे तब लिच्छवि में गणतंत्र स्थापित था.पीएम मोदी ने नीतीश कुमार एवं विजय सिन्हा को विकास कार्यों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा की मुझे कल्पतरु का पौधा लगाने का मौका मिला, ऐसी मान्यता है की यह वृक्ष हमारी आकांक्षाओं को पूरी करता है. बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने पंचायती स्तर पर महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया. इस विधानसभा भवन ने इतिहास का निर्माण किया है.
पीएम ने पुस्तक का किया विमोचन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक 'इतिहास के झोरखे' से का भी विमोचन किया.
पीएम ने अतिथिशाला की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत. कहा 21 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपति ने स्मृति स्तंभ का शिलान्यास किया था. उसी वक्त तय हुआ था की इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाए.
तेजस्वी यादव ने पीएम का किया स्वागत
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत. अपने सम्बोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए रखी भारत रत्न की मांग.
विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम को प्रतीक चिन्ह किया भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद जिंदबाद के नारे से गूंज उठा पंडाल. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने यहां प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह किया भेंट.
पीएम ने लगाया कल्पतरु का पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर के उद्यान में लगाया कल्पतरु का पौधा.
शताब्दी स्तंभ का किया अवलोकन बिहार विधानसभा परिसर में पीएम मोदी ने शताब्दी स्तंभ का किया अवलोकन. बिहार विधानसभा परिसर के सौ वर्ष पूरे होने पर 40 फीट ऊंचा स्तंभ बनाया गया है.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com