अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के करीब पहुंची चीन
बीजिंग। चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक कदम और बढ़ते हुए चीनी वैज्ञानिकों ने स्पेस स्टेशन के तीन में से दूसरे हिस्से का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। चीन के हैनान द्वीप पर स्थित वेनचांग लॉन्च सेंटर से 24 जुलाई को वेंटियन को लांच किया गया था। लॉन्चिंग के 15 मिनट बाद ही चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने प्रक्षेपण के सफलता की जानकारी दी। इन ऐतिहासिक लम्हों को कैमरों में कैद करने के लिए सैंकड़ों लोग समुद्र के तट पर जमा हुए थे। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक लगभग आठ मिनट की उड़ान के बाद वेंटियन लैब मॉड्यूल सफलतापूर्वक रॉकेट से अलग हो गया था। अलग होने के बाद वेंटियन अपनी तय कक्षा में प्रवेश कर गया। वेंटियन लगभग 18 मीटर (60 फीट) लंबा और 22 टन (48,500 पाउंड) वजनी है। यह अंतरिक्ष में जाकर वहां पहले से मौजूद मॉड्यूल से जुड़ जायेगा। वेंटियन में तीन लोगों के आराम करने और काम करने की पूरी व्यवस्था है। हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के एक खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल ने बताया कि यह पहली बार है जब चीन ने इतने बड़े वाहनों को एक साथ डॉक किया है। उन्होंने इसे एक बेहद ही कठिन काम बताया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com