चौमासा
चौमसा इसलिए आता है
धर्म ध्यान और साधाना आदि को।
प्रभुजी भी आराम है करते
अपने सांसारिक कामों से।
पूरा ध्यान लगाते चौमासे में
वो अपने घर परिवार पर।
जिसके चलते ही भक्तो को
मिल जाते मनमाफिक वरदान जो।।
कुछ खोता हूँ कुछ पाने को
कुछ खाता हूँ जीने को।
पर क्यों नहीं बच पाता
हे मानव तू अपने कर्मो से।
दान दया धर्म आदि भी तू
आज कल बहुत कर रहा।
पर वर्षो से जो कर रहा था
उसका फल भी तो मिलेगा।।
बैर भाव मन में जो तूने
अपनों के प्रति जो रखा है।
मातपिता भाई-बहिन और
चाचा-चाची से मुँह मोड़ा है।
घर में तू है क्या और
बहार क्या बन बैठा है।
पर देख रहा है तुझको वो
जिसने तुझे मानव बनाया है।।
समझ नहीं पाया है अभी
हे अज्ञानी मानव तू उसको।
सब कुछ देकर भी तुझको
उसने सब कुछ तुझसे छिना है।
धन दौलत से बढ़कर होती
मातपिता और परिवार की सेवा।
इसलिए तू ऊपर ऊपर हँसता है
पर अंदर ही अंदर रोता है।।
जग वाले तेरा जयकारा करते
बाहरी तेरी दिखावट पर।
जबकि तुझे पता है की तू
कैसा मेहसूस कर रहा है।
इस माया के कारण ही तो
तेरी मती बदल गई है।
अब भी वक्त बचा है मानव
सुधार ले तू अपनी गलतीयाँ।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबईहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com