बेरोआ माइट के चलते आस्ट्रेलिया में नष्ट हो रहे मधुमक्खियों के छत्ते
सिडनी। वेरोआ माइट ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैल गया है। अब इसकी वजह से करोड़ों रुपये की शहद इंडस्ट्री पर खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए ही मधुमक्खी पालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया जिसके बाद से हजारों हनीबी कॉलोनियों (जहां मधुमक्खी पालन किया जाता है) को नष्ट कर दिया गया है। न्यूसाउथ वेल्स राज्य के चीफ प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर सतेंद्र कुमार ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, ऑस्ट्रेलिया एकमात्र प्रमुख शहद उत्पादक देश है जो अभी तक वेरोआ माइट से मुक्त है। अगर यह परजीवी फैल जाता है तो, शहद उद्योग को सालाना 7 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। वेरोआ माइट के छत्ते में पहुंचने पर वायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ता है। यह जीव छत्ते में पांच तरह के वायरस फैला सकता है जो मधुमक्खियों की पूरी कॉलोनी को तबाह कर सकता है। दुनियाभर में यह जीव मधुमक्खियों की कॉलोनी को तबाह करने के लिए जाना जाता है। तिल के आकार का वेरोआ माइट का रंग हल्का लाल भूरा होता है। एक वेरोआ माइट ही मधुमक्खियों के पूरे छत्ते को खत्म कर सकता है। यह एक मधुमक्खी से चिपकने के बाद दूसरे तक पहुंचता है और इस तरह पूरे छत्ते को अपनी जद में ले लेता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com