Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आधी आवादी

आधी आवादी

     ---:भारतका एक ब्राह्मण.
       संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
बन हुश्न की परी
ये बडे-बडे महानगरों की
बडी-बडी शाहजादी
कर रही है खुद से
आज खुद की बर्बादी
जिसे आजतक
कुछ भी न सीखा सकी उसकी मां
और न फुआ,चाची,नानी
वो बर्बाद करने पर तुली है सब
चाल,चलन और जवानी
खुद को परोस रही है खुलेआम
उन्मुक्त देहवादी
आज सुनियोजित तरीक़े से
बनाई जा रही है वो हरमजादी
देखो खुलेआम सोशल मिडिया पर
वो दिखा रही है अपनी सुंदर काया
कह भोले मासूम लोगों को
कि नहीं हो रही है मेरी शादी
और मै जल रही हूँ तेरे बिना
जल्दी मेरे पास आओ
यदि नहीं आ सकते हो तुम
तो अपना सबकुछ
औनलाइन आकर.मुझे दिखाओ
आओ आओ और बना दो मुझे
अपने हवस की आदि
भुलकर लाज,शर्म,संस्कार,मर्यदा
जिसको बचाने की खातिर
मर मिटे बाप-दादा
आज वो करवा रही बदनामी
कि हो गया भारतीय पुरुष लंपट,कामी
शील,विनय,आदर्श श्रेष्ठता,संस्कार को छोड
खुलेआम उन्मुक्त संबंध में
रह रही हैं अब आधी आवादी

----------------------------------------
वलिदाद, अरवल(विहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ