राज्यपाल ने बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लिया
पटना, 12 जुलाई, 2022 को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लिया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पटना हवाई अड््डा पहुँचने पर हार्दिक स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, विधान सभाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य मंत्रिपरिषद् के विभिन्न सदस्यों एवं अन्य लोगों ने भी माननीय प्रधानमंत्री जी का हवाई अड््डा पर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, मा॰ उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, बिहार विधान परिषद्् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, केन्द्र एवं राज्य सरकार के माननीय मंत्रीगण, बिहार विधान सभा में विरोधी दल के माननीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, माननीय सांसदगण, विधान पार्षदगण एवं विधायकगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधान पार्षदगण एवं पूर्व विधायकगण, पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
माननीय प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करने के अतिरिक्त शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण एवं कल्पतरू के शिशु पौधे का रोपण किया। उन्होंने बिहार विधान सभा संग्रहालय एवं बिहार विधान सभा अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम के उपरान्त राज्यपाल ने पटना हवाई अड््डा पर माननीय प्रधानमंत्री को भावपूर्ण विदाई दी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com