जबसे आयी वर्षा रानी,रूत हो गयी बड़ी सुहानी: अकेला
साहित्य संवाद द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
जनेश्वर विकास केंद्र की अनुषांगिक इकाई व हिन्दी साहित्य को समर्पित साहित्यिक संस्था "साहित्य संवाद" के पटल पर वर्षा रानी को समर्पित ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन अयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए वरीय अधिवक्ता व महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि वर्षा रानी को खुश करने से ही खेतों में खुशहाली आएगी। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पटना से पधारे वरीय साहित्यकार अरविन्द अकेला ने कहा कि वर्षा रानी को खुश किये बिना यह धरती हरित नहीं हो सकती,इसलिए सभी कवियों व कवियित्रियों को वर्षा रानी का आह्वान करना चाहिए। श्री अकेला ने अपनी कविता की इन पंक्तियों-"जबसे आयी यह वर्षा रानी,रूत हो गयी बड़ी सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
वरीय कवियित्री सुषमा सिंह के कुशल संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता "समकालीन जबाबदेही" पत्रिका के प्रधान संपादक श्री सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर साहित्य संवाद के अध्यक्ष शिव नारायण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के संयोजक,वरीय शिक्षक व कवि श्रीराम राय ने कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुये कहा-घटा भी इंतजार में है,घड़ा भी इंतजार में है।श्री राम की यह रचना काफी सराही गयी।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विद्या शंकर अवस्थी पथिक(कानपुर),सुषमा सिंह(औरंगाबाद),डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी "शैलेश"(वाराणसी)अनुभव छाजेड़(पटना),बद्रीनाथ विश्वकर्मा सवरिया(गोरखपुर)अमरनाथ सोनी "अमर,डा. बीना सिंह "रागी",सुधीर श्रीवास्तव(गोंडा),हीरा सिंह कौशल,अरविंद अकेला(पटना),रामकेश एम.यादव(मुंबई ),सुरेश विद्यार्थी(औरंगाबाद),संजय जैन,बीना सिंह(मुंबई),राजेश तिवारी मक्खन(झांसी),गीता पांडे"अपराजिता"(रायबरेली)एवं बृजबाला श्रीवास्तव(आजमगढ़)सहित देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे दो दर्जन कवियों व कवित्रियों ने वर्षा रानी को मनाने के लिए अपनी-अपनी रचनायें पढकर संपूर्ण वातावरण को काव्यमय बना दिया। कवियों के काव्य पाठ के साथ ही संयोजक श्रीराम राय के द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में साहित्य संवाद के सचिव सुरेश विद्यार्थी ने आगत अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com