Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लालू के हनुमान भोला यादव गिरफ्तार

लालू के हनुमान भोला यादव गिरफ्तार

पटना। रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी और उनके ओएसडी रह चुके भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी नौकरी के लिए कथित जमीन लेने के मामले में हुई है। इसके अलावा बिहार में करीब 4 जगहों पर सर्च ऑपरेशन भी जारी है। इसमें 2 रेड दरभंगा और 2 रेड पटना में चल रही हैं। ये घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है। सूत्रों के मुताबिक, भोला यादव इस मामले का मास्टरमाइंड है। सीबीआई पटना के दो ठिकानों पर सर्च कर रही है, जिसमें एक भोला यादव के सीए का है। इसके अलावा दरभंगा के भी दो ठिकानों पर सर्च चल रही है। बता दें कि 18 मई को सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये गिरफ्तारी भर्ती के बदले जमीन लेने के आरोपों के तहत की गई है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। इस दौरान लालू रेल मंत्री थे। भोला यादव के ऊपर आरोप हैं कि वह घोटाले का कथित तौर पर सरगना हैं। इस मामले में सीबीआई पहले लालू यादव से जुड़ी 17 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। सीबीआई की ये कार्रवाई 14 घंटे तक चली थी। छापेमारी के दौरान लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों की जांच की गई थी। भोला यादव को लालू यादव का बहुत करीबी माना जाता है। वह लालू के हनुमान भी कहे जाते हैं। सीबीआई ने 4 दिन पहले उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था। नौकरी के बदले जमीन मामले में हुई इस गिरफ्तारी से कई बड़े राज खुल सकते हैं। भोला को हमेशा से ही लालू के साथ देखा जाता रहा है। कोर्ट हो या हॉस्पिटल, वह हमेशा लालू के सहायक के रूप में मौजूद होते हैं। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट से विधायक भी चुने गए थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ