प्रेम बरसेगा
चिराग ये दिलमें जलाओगें
तो प्रेम बरसेगा।
प्यार का उदय दिलमें
निश्चित ही होगा।
जो प्रेम को इबादत
और साधना समझते है।
मोहब्बत का रस पान
ऐसे ही लोग कर पाते है।।
दिले नादान जो होते है वो
प्यार मोहब्बत कर नहीं पाते।
क्योंकि प्यार करना
इतना आसान नहीं होता।
ये तो एक तपस्या और
साधना होती है।
जो अन्तरात्माओं के
मिलन से जन्म लेती है।।
आजकल तो मोहब्बत को
प्रेम वासना से देखते है।
जिस्म की प्यास बुझाने
के लिए मोहब्बत करते है।
पर रब ने भी ऐसा लोगों
को सबक सिखाया है।
और उनका जीवन
अधूरा बनाया है।।
प्यार को प्यार से जीतोगें
तो प्यार तुम पाओगें।
जिंदगी की हर खुशी को
तुम निश्चित ही पाओगें।
क्योंकि रब भी उन्हीं के
जीवन में प्रेमरस बरसातें।
जो प्यार मोहब्बत को
एक इबादत समझते है।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com