ट्रस ने लगाया सुनक पर मेंसप्लेनिंग का आरोप
लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार ऋषि सुनक पर ट्रस टीम की ओर से मेंसप्लेनिंग के आरोप लगे हैं। टीवी डिबेट पर प्रधानमंत्री पद के लिए हुई बहस के बाद विदेश सचिव ट्रस की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पर यह आरोप जड़े है। मेंसप्लेनिंग का अर्थ है जब कोई व्यक्ति किसी को यह मानकर कुछ समझाए कि सामने वाला व्यक्ति मूर्ख है या उसे सम्बंधित विषय का ज्ञान नहीं है। यह शब्द अधिकतर तब प्रयोग किया जाता है जब कोई पुरुष महिला को किसी विषय को समझाता है। विदेश सचिव के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऋषि सुनक ने डिबेट में साबित कर दिया है कि वह पद के लिए फिट नहीं हैं। उनका आक्रामक मेंसप्लेनिंग और चिल्लाने वाला व्यवहार हताश करने वाला और अशोभनीय है। टीवी पर चल रही डिबेट्स के अतिरिक्त दोनों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर भी अब सर्वे सामने आ रहे हैं। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विदेश सचिव ने टैक्स, यूक्रेन से लेकर चीन और मुद्रास्फीति तक, बहस में शामिल हर क्षेत्र में सुनक से बेहतर प्रदर्शन किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com