अब रिश्वत, रिश्तों से नहीं योग्यता पर नौकरी मिलेगी: मनोज सिन्हा
श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब सिर्फ योग्यता पर सरकारी नौकरी मिलेगी। किसी दूसरे तरीके से किसी की नियुक्ति नहीं होगी। प्रदेश में विकास समावेशी हो, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन हो, भयमुक्त समाज हो, यही हमारी कोशिश है। ई-शासन व्यवस्था से काफी बदलाव आया है। गांदरबल के लार इलाके में जनसभा में सिन्हा ने कहा कि बीते दिनों यहां सब इंस्पेक्टर की भर्ती हुई है। चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठे,हमने उसी समय जांच बैठा दी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब यहां रिश्वत, रिश्तों से नहीं बल्कि योग्यता पर ही नौकरी मिलेगी। किसी दूसरे आधार पर कोई नियुक्ति नहीं होगी। ज्यादा से ज्यादा सेवाएं लोगों तक निर्विघ्न रूप से पहुंचे इसके लिए हमने कई सेवाओं को आनलाइन उपलब्ध कराया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com