भारत को नाटो के बराबर दर्जा देने की मांग
वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसमैन रो खन्ना ने बुधवार को भारत को द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में नाटो के बराबर का दर्जा देने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इस दर्जे से भारत और अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाएगी। इसके लिए उन्होंने पेंटागन के अधिकारियों से भारत-अमेरिकी रक्षा संबंधों सहित अन्य विषयों पर बैठक की।
अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने 26 जुलाई को बताया कि अमेरिका भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना चाहता है, क्योंकि चीन इस क्षेत्र में मुखर हो रहा है। खन्ना ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत को रूसी सैन्य निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने का विकल्प प्रदान करने के लिए रक्षा संबंध बढ़ाना चाहता है। खन्ना ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) में संशोधन के लिए अनुमोदन प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संशोधन में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को गहरा करने का प्रस्ताव है। इसे 300 मतों के साथ पारित किया गया, जो भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की द्विदलीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुख्यधारा की टेलीविजन मीडिया पर लगातार उपस्थिति के साथ ही खन्ना एक ऐसे सांसद हैं, जो अमेरिका को भारत के साथ संबंध मजबूत करने की वकालत करते हैं। खन्ना ने कहा, ‘मेरा मानना है कि नवाचार, उद्यमिता और लोकतंत्र के लिए अमेरिका-भारत के संबंध 21वीं सदी में काफी महत्वपूर्ण हैं। यह सम्मान, बहुलवाद और मजबूत उदार संस्थानों के प्रगतिशील मूल्यों पर आधारित होने चाहिए। खन्ना पुलवामा आतंकी हमले की निंदा वाले विधेयक के 11 प्रायोजकों में से एक थे। इस हमले को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com