Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को पीएम की दौड़ में पीछे ठेला

लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को पीएम की दौड़ में पीछे ठेला

लंदन। ब्रिटेन में इन दिनों एक नाम की खूब चर्चा है। ये नाम है ऋषि सुनक। भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। अब तक की हुई वोटिंग में सुनक को खुद को साबित भी किया लेकिन अब लगता है कि सुनक का ये सपना शायद ही पूरा हो। एक नए सर्वे में विदेश सचिव लिज ट्रस ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में ऋषि सुनक पर 28 वोटों की बढ़त बना ली है।

एक प्रमुख ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट-आधारितम मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिसिस फर्म सर्वे के मुताबिक, गुरुवार को कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी चुनने के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस के लिए अंतिम चरण की वोटिंग में हिस्सा लिया। अब दोनों के लिए सिंतबर की शुरुआत तक वोटिंग होगी। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में आंकड़े बताते हैं कि 46 वर्षीय ट्रस 42 वर्षीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को आमने-सामने की लड़ाई में 19 अंकों से हरा देंगी। अब टोरी सदस्यों के एक नए सर्वेक्षण से पता चलता है कि ट्रस ने अपनी मजबूत बढ़त बरकरार रखी है। ब्रिटेन में 730 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के सर्वेक्षण के अनुसार, 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो ट्रस को वोट देंगे जबकि 38 प्रतिशत लोगों ने ऋषि सुनक के साथ जाने का फैसला किया। कुछ लोगों ने दोनों में से किसी को वोट नहीं देने की बात भी कही। ट्रस के पास दो दिन पहले 20 अंकों की बढ़त से 24 प्रतिशत अंक की बढ़त है। पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए अब सुनक को अनुमानित तौर पर कंजर्वेटिव पार्टी के एक लाख 60 हजार मतदाताओं को अपने पक्ष में पोस्टल बैलेट डालने के लिए तैयार करना होगा। ट्रस और सुनक के बीच इस सोमवार को बीबीसी पर लाइव डिबेट होगी। इस डिबेट पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। इसके बाद पोस्टल बैलेट पर वोटिंग होगी। 5 सितंबर को दुनिया के सामने यूके के नए प्रधानमंत्री का नाम सामने आएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ