ब्रिटेन में चीन के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही थीं क्रिस्टीन
लंदन। ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में यूके की एक वकील को लेकर एक अलर्ट जारी किया था। सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक वकील क्रिस्टीन ली लंबे समय से चीन के लिए यूके में राजनीतिक हस्तक्षेप कर रहीं है।
ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी एमआईएस द्वारा क्रिस्टीन ली का सार्वजनिक रूप से नाम लेना और एफबीआई द्वारा प्रेस ब्रीफिंग कर चीन को एक खतरे के रूप में दिखाना दोनों देशों के बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण को दिखाते है।
क्रिस्टीन ली को इसलिए भी चिंता का विषय माना जा रहा है, क्योंकि वह काफी हद तक यूके की राजनीति में अपनी पहुंच बना चुकी हैं। लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिन से उनकी नजदीकी किसी से छुपी नहीं है। बैरी गार्डिन को क्रिस्टीन से उनकी दोस्ती के लिए संसद के सुरक्षा निदेशक कार्यालय में भी बुलाया जा चुका है। वहां बैरी को सुरक्षा एजेंसी एमआईएस के अफसरों ने पूछताछ के लिए बुलाया था। क्रिस्टीन ने बैरी को बीते कुछ वर्षों में आधे मिलियन पाउंड से अधिक की धनराशि दी थी। साथ ही क्रिस्टीन का बेटा बैरी के ही कार्यालय में काम करता है। क्रिस्टीन के चीन से संबंध सुरक्षा एजेंसियों को बेहद असहज कर रहे है। क्रिस्टीन को सीधे जासूस नहीं करार दिया जा सकता है। चीन ने बड़ी चालाकी से राजनीतिक हस्तक्षेप करने के लिए क्रिस्टीन को एजेंट के रूप में काम दिया हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक गार्डिनर के साथ ली की दोस्ती वेस्टमिंस्टर में उसके रास्ते को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com