समर्थ नारी रसोई घर के माध्यम से महिलाओं को खुद अपने पैर पर खड़ा करेगा संगठन-माया श्रीवास्तव
आज समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से आज राजवंशी नगर ,रोड न02 सुनैना भवन में समर्थ नारी समर्थ भारत का रसोई का शुभारंभ पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष किरण ठाकुर के नेतृत्व में शुभारम्भ हुआ।रसोई का उद्घाटन करते हुए संगठन की रास्ट्रीय संयोजिका माया श्रीवास्तव ने कही कि समर्थ रसोई के माध्यम से महिलाओं को रोजगार की दिशा में नया कदम है।इस रसोई के माध्यम से महिलाएं जहा रोजगार प्राप्त करेगी वही महिलाओं की पारिवारिक स्थिति भी सुदृढ होगी।महिलाये को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संगठन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी ।महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा करने की दिशा में हर सहयोग प्रदानं करना ही संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक ने कहा कि समर्थ नारी समर्थ भारत एक मात्र संगठन है जो महिलाओ को हर छेतर मे महिलाओ को आगे बढने मे सहयोग करती है ।
बैठक की संचालन करते हुए माला सिन्हा ने कहा कि हमारी बडी बहन माया श्रीवास्तव दीदी का हम सभी को पूरण सहयोग मिलता है ।समर्थ नारी समर्थ भारत के माध्यम लगभग सभी जिला की महिलाए लघु ऊधयोग के जरिए स्वावलंबी हो रही है ।बिहार सरकार थोडा ध्यानाकर्षण करे तो महिलाएं और सक्त होंगी श्री उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाए ईस संगठन की माध्यम से महिलाए सशक्त हो रही है ऐ बहुत खुशी की बात है।
इस अवसर पर पुष्पा तिवारी ,स्मिता सिन्हा ,मीना श्रीवास्तव, संजू देवी ,अनिता मिश्रा, शैलजा सिन्हा, बिनीता मिश्रा,सरिता सिंह, बिना वर्मा, लिला यादव रीना श्रीवास्तव रश्मी सिंह आदि उपस्थित थी । माया श्रीवास्तव
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com