यूसीडब्ल्यूएसएस ने मनाई पादरे गंगा प्रसाद प्रधान की जयंती
सिक्किम से संवाददाता दीपक फुएल की खबरगंगटोक, 19 जून : गंगटोक में पादरे गंगा प्रसाद प्रधान की 171वीं जयंती रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाई गई। कवि केके प्रधान के साथ एसबीएस सलाहकार मोहन कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। श्रीमती केके प्रधान ने खुद को भारत में नेपाली साहित्य का जनक बताया और कहा कि भारत सरकार ने पाद्रे प्रधान को पहले नेपाली साहित्यकार के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिभा और योगदान की पहचान की जानी बाकी है, जो जल्द ही किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में, यूसीडब्ल्यूएसएस ने सिक्किम के दो पत्रकारों, द वॉयस ऑफ सिक्किम के प्रधान संपादक श्री जोसेफ लेपचा और फास्टेस्ट सिक्किम के संपादक श्री महिंद्रा को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com